टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा में महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला है. बता दें कि वो पिछले 11 जनवरी से लापता थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस को राजश्री की स्कूटी भी अथागढ़ के गुरुदिझटिया जंगल में लावारिस हालत में मिली है. वहीं, क्रिकेटर का शव पेड़ के फंदे में लटका हुआ मिला है.
12 जनवरी को कोच ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि क्रिकेटर राजश्री दाएं हाथ की तेज गेंदबाज थी. वहीं, गेंदबाजी के अलावा वो मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करती थी. वहीं, 11 जनवरी को क्रिकेटर के लापता होने के बाद कोच ने 12 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंची थी कटक
बता दें कि राजश्री स्वैन मूल रूप से ओडिशा के पुरी जिले की रहने वाली थी. वो पुडुचेरी में आगामी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए कटक आई थीं. हालांकि, उस टूर्नामेंट के लिए राजश्री का चयन नहीं हुआ, जिसके बाद वो रोते-रोते कैंप से बाहर निकल गई थी. जिस दिन वो बाहर निकली उसी दिन से वो लापता हो गई थी.
परिजनों को हत्या का शक
वहीं, राजश्री के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. क्योंकि राजश्री के शरीर में चोट के निशान है, इसके अलावा आंखों में भी गहरे चोट के निशान हैं. इसके अलावा परिवार वालों ने ये भी आरोप लगाया है कि उसका प्रर्दशन शानदार था, बावजूद इसके उसका सेलेक्शन टीम में नहीं किया गया. परिजनों के आरोप पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ सुब्रत बेहरा ने बयान दिया है. उन्होंने राजश्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया गया था.
4+