Tnp sports:-भारतीय टीम जिस विशाल स्कोर बनाने की ख्वाहिश रखी थी. वैसे कुछ भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में नहीं दिखा . भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए . ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य है. ऑसीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया. उनके इस फैसले ओपनर रोहित और शुभमन गिल गलत साबित करते दिखे. हालांकि, 30 के स्कोर पर गिल 4 रन बनाकर चलते बनें . इसके बाद एक छोर से ताबड़तोड़ रन बरसा रहे रोहित शर्मा भी दसवें ओवर में 47 रन बनाकर पवैलियन लौट गये. उस वक्त स्कोर पर बोर्ड पर स्कोर 76 रन था. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला, लेकिन टिक नहीं सके 4 रन बनाकर आउट हो गये. 3 विकेट पर 81 रन होने के बाद विराट कोहली और लोकेश राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया. कोहली ने 54 रन की उपयोगी पारी खेली. इसके बाद लोकेश राहुल ने एक ओर से जमकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने कीमती 66 रन बनाए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका. सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन करारे शाट खेलने के चक्कर में 18 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे लपके गये. पूरी टीम 50 वे ओवरे के आखिरी गेंद पर ऑल आउट हुई. अंतिम गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में कुलदीप यादव रन आउट हो गये. कुलदीप ने 10 रन की पारी खेली.
4+