टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप जीतकर एक बार फिर से देश का सम्मान बढ़ाया है. साउथ अफ्रीका में खेले गए फाइनल मैच में किस टीम ने इंग्लैंड को हराया. इस जीत पर भारत के लोग इतरा रहे हैं.सभी लोग बधाई दे रहे हैं तो कोई संगठन पैसों की बारिश कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजयी टीम को बधाई दी
इस जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी बेटियां भारत का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजयी टीम को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत को इस जीत पर गर्व है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को t20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है.
इस जीत पर बीसीसीआई ने टीम को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 7 विकेट से हराया. इस जीत पर बीसीसीआई ने टीम को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा खिलाड़ियों को कई कंपनियां अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाह रहे हैं. राज्य सरकारों ने भी इस टीम में शामिल खिलाड़ी को पुरस्कृत करने की योजना बनाई है.
4+