टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर भारतीय टीम वापस भारत की सरजमीं पर कदम रख दी है. इंडिया आते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने भांगड़ा किया. जिसके बाद टीम इंडिया होटल आईटीसी मौया के लिए रवाना हो गई. जहां पीएम मोदी से टीम इंडिया मिलेगी. वहीं भारतीय फैंस अपने चहते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताब है.
#WATCH | Union Sports Minister Mansukh Mandaviya tweets "A hearty welcome to our T20 World Cup winning Indian team, who hoisted the tricolour on the soil of Barbados. The whole country is eager to welcome you."
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Source: Mansukh Mandaviya's social media) pic.twitter.com/ib98BwlSEs
पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई रवाना होगी
#WATCH | Indian Captain Rohit Sharma cuts a cake at ITC Maurya in Delhi to celebrate the ICC T20 World Cup victory. pic.twitter.com/mTE6jCaTPR
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बता दें कि 17 साल पहले यानी 2007 में धोनी की टीम ने जब अपना पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. तो टीम को नरीम पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम तक ले जाया गया था. जिसके बाद धोनी टीम को सम्मानित और कैश प्राइज दिया गया था. ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री से मिलने के बाद रोहित टीम के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद टीम मुबंई में नरीमन पॉइंट से ओपन रूफ बस से वानखेड़े स्टेडियम जाएगी. जिसके रोहित ऐड टीम को कैश प्राइज दिया जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए खास बात यह है कि सभी फैंस को फ्री एंट्री दी जाएगी.
Virat Kohli smiling and Hardik Pandya dancing when they reach India with the Trophy.🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
- THIS IS BEAUTIFUL. ❤️ pic.twitter.com/1OONnF3zzJ
स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट ने इंडिया लाया गया
यहां ध्यान रहे कि 19 नवंबर 2023 की रात जब भारतीय टीम वंडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच हार गई थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया था. साथ ही यह कहा था कि आप सभी खिलाड़ियों से जल्द मुलाकात होगा. अब जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत गई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के इस खुशी में भाग लेगें. साथ ही साथ उन्हें सम्मानित करेंगे. वहीं आपकों बता दें कि भारतीय टीम को जिस चार्टर्ड फ्लाइट से इंडिया लाया गया है, उसके लिए एयर इंडिया ने फ्लाइट का स्पेशल नाम 'एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)' रखा है.
29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइल जीता था भारत
बता दें कि 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसमें टीम ने 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका को दिया था. रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम न 20 ओवरों में केवल 169 रन ही बोर्ड पर बना सकी थी और भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसके बाद भारतीय टीम को सोमवार यानी 1 जुलाई तक भारत वापस आना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हो गया. लेकिन अब टीम इंडिया की वापसी के लिए एयर इंडिया के द्वरा चार्टर्ड फ्लाइट बारबाडोस भेज दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही भारतीय टीम भारत की सरजमीं पर कदम रखेगी.
4+