(Tnp sports):-एशिया कप में रोहित की सेना ने जिस तरह धमाकेदार जीत दर्ज की, इससे साबित कर गई कि एक चैंपियन टीम है. अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. यहां भी टीम इंडिया के प्लेय्रस उनके दांत खट्टे किए हुए हैं. पहले वनडे में जबर्दस्त जीत के साथ-साथ होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच भी हंगामा मचा दिया. ऑस्ट्रेलिया इंदोर के इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. उनके इस निर्णय को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल औऱ श्रेय्यस अय्यर की तूफानी बैटिंग से गलत साबित करने लगे. इनके धुआंधर बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डर गये. इन दोनों ने कंगारू बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ के रख दी और भारत को विशाल स्कोर बोर्ड में टांग दिया.
अय्यर की आंधी से घबराए कंगारू
फस्ट डाउन खेलने आए अय़्यर ने इस कदर गदर अपने बल्ले से मचाया कि महज 86 गेंद में ही शतक जड़कर स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया . अपनी शतकीय पारी के दौरान श्रेय्यस ने 11 चौके और 3 छक्के जड़े और 105 रन बनाकर पवैलियन की राह पकड़ी, लेकिन, तब तक भारत को बड़े स्कोर के लिए बुनियाद रख दी थी. 31 वें ओवर में आउट होने के बाद एक छोर से धुआंधर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट लिए 200 रन जोड़े. जिसमे दोनों ने मिलकर 164 गेंद खेले. अय्यर का वनडे करियर का ये तीसरा सैकड़ा था.
शुभमन गिल का तूफानी सैकड़ा
अपना काम करके अय्यर तो डग आउट में चले गये. लेकिन, ओपनर गिल का खतरनाक और बेरहम खेल जारी रहा . अपनी लाजवाब बैटिंग और गेंद उसकी काबिलयत के हिसाब से खेलने की उनके हुनर ने सभी को उनका दीवाना बना दिया. गिल ने भी पिच पर जानदार खेल दिखाया और 92 गेंदों में सेंचुरी ठोकी. मेजबान भारतीय टीम के लिए ये दूसरा शतक था. हालांकि, गिल 104 रन बनाकर टीम के लिए अपना काम कर चुके थे . अपनी पारी के दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 6 चौके और 4 छक्के मारे. गिल 35वें ओवर के आखिरी गेंद पर आउट हुए, उस वक्त भारत का स्कोर 243 पहुंच गया था. शुभमन के एकदिवसीय मैच का यह छठा शतक था.
दोनों बल्लेबाजों की शानदार शतकीय पारी के सहारे भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, इसके बाद सूर्यकुमार ने रही सही कसर ऑसीज गेंदबाजों पर उतार दी , उन्होंने 37 गेंद में 72 रन बनाए, जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वही, कप्तान लोकेश राहुल ने 52 रन की पारी खेली . सूर्यकुमार नाबाद 72 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाने में मदद की . ऑस्ट्रलिया के सामने अब 400 रन बनाने की चुनौती है.
4+