टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -दुनिया के सबसे मशहूर खेल फुटबाल की दिवानगी किस कदर है , इसे शायद ही बताने की जरुरत पड़े. इसके खिलाड़ी को दुनिया में शोहरत भी मिलती है औऱ दौलत की महल में भी जिंदगी गुजराते हैं. लेकिन, फुटबाल की दुनिया में एक ऐसा फुटबालर भी है, जिसे 91 अरब रुपये मिल रहे थे. लेकिन, उसे इसने ठुकरा दिया . उसकी नजर में ये कोई अहमियत नहीं थी.
किलियन एमबापे ने ठुकराया ऑफर
बेशुमार पैसो को ठुकराने वाले दिग्गज फुटबालर का नाम फ्रांस के किलियन एमबापे का , जो इस वक्त स्पेन की दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड की तरफ से खेल रहें है. उन्हें पेरिस-सेंट-जर्मेन क्लब ने चौंकाने वाला ऑफर दिय.। रिपोर्ट्स के अनुसार पीएजी के एमबापे को 10 साल के कांट्रैक्ट के लिए 1 बिलियन यूरो यानि करीब 91 अरब यानि करीब 9135 करोड़ रुपए का ऑफर दिया. लेकिन, इस बहुतायात पैसे और अविश्वसनीय ऑफर को किलयन कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और स्वीकार करने से मना कर दिया .
सभी हैं अचंभित
फुटबाल की दुनिया में लोग पीएसजी के इस ऑफर को दूसरी नजर से देख रहें है . फ्रेच कल्ब के दिए इस ऑफर को पागलपन भरा बता रहे हैं. पीएसजी 1 बिलियन यूरो के सौदे की पेशकश की और एमबापे को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश भी करते रहे कि स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड छोड़ दें और पीएसजी का दामन थाम लें. लेकिन फुटबालर एमबापे नहीं माने और चौकाने वाली बात कहकर सभी को अपना कायल बना दिया. इस फ्रांसीसी फुटबालर ने कहा कि पैसा उनके लिए मायने नहीं रखता है. वे रियल मैड्रिड से ही खेलने का सपना रखते हैं.रियल मैड्रिड हरसंभव ट्रॉफी जीतने वाला क्लब है.
स्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे बड़ा सौदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर यह सौदा हो जाता तो स्पोर्ट्स की दुनिया का सबसे बड़ा सौदा होता. अगर ये डील पीएसजी के साथ कर लेते तो, एमबापे की उम्रे अभी महज 24 साल है और वे इस अनुबंध के बाद 34 साल की उम्र तक पीएसजी के साथ खेलते रहते. किलियन एक बेहतरीन फुटबालर हैं, अपने जानदार खेल के बुते फ्रांस को विश्वकप भी जिताया था. आज क्लब फुटबाल में उनकी काफी मांग है. अपने शानदार और जबर्दस्त खेल के चलते दुनिया भर में उनके चाहने वाले हैं.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+