IND vs SA सीरीज : भारत की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी, गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दिए शुरुआती झटके


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) ; भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट का दूसरे दिन बारिश के कारण पूरी तरह खेल रद्द करना पड़ा. तीसरे दिन का खेल अच्छे से शुरू हुआ. भारतीय टीम ने 272 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए खराब साबित हुई. केएल राहुल तीसरे दिन मात्र एक रन ही बना पाए , वह 123 रन बना कर आउट हुए. इसके बाद तो जैसे विकेट पत्तों के जैसे गिरने लगे और पूरी भारतीय टीम 327 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से लूंगी एंगीडी ने 6 विकेट झटके. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने भी साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके दे दिए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 66 रन हो चुके हैं. टेंबा बाउमा 17 और कप्तान क्विंटन डी कॉक 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
4+