Year Ender 2024: इस साल सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू किया कई लाभकारी स्कीम, जानिए इसके फायदे विस्तार से

टीएनपी डेस्क: साल 2024 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में इस साल के खत्म होने से पहले हम आपको सरकार की कुछ योजनाओं के बारे में बताएंगे जिससे देश और राज्य की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है. इस साल केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ स्कीम्स लागू किया. सरकार की योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली और महिलाएं सशक्त भी हुई. तो आईए जानते हैं इस साल महिलाओं के लिए सरकार ने कौन-कौन सी योजनाएं चलायी.
पीएम मोदी ने अभी हाल में ही बीमा सखी योजना लॉन्च किया. एलआईसी की बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. जो भी महिलाएं इस योजना के तहत जुड़ेंगी उन्हें बीमा सखी कहा जाएगा. एलआईसी की यह योजना 18 से 17 साल की महिलाओं के लिए होगी जो दसवीं पास है. पहले महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाए. इस दौरान महिलाओं को मानदेय भी मिलेगा और ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में नियुक्त की जायेंगी.
सुभद्रा योजना
सुभद्रा योजना भारत की सबसे बड़ी महिला केंद्रित योजना मानी जा रही है. इस योजना का मकसद भी महिलाओं को वित्तीय तौर पर मजबूत करना है. सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10 हज़ार रुपये दिया जाएगा. यह स्कीम उड़ीसा के महिलाओं के लिए खास स्कीम है. इस योजना के तहत ₹10000 दो किस्तों में दिया जाएगा. 21 से 60 साल तक की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का खाद्य सुरक्षा योजना में नाम होना जरूरी होगा .
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना
दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत की जा रही है. आम आदमी पार्टी व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की पहल की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने के बाद महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी. दिल्ली चुनाव के बाद महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
महिलाओं के लिए मोदी सरकार की ये कुछ ख़ास योजनाएँ
इसके अलावा कुछ ऐसी भी योजनाएं हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश में पहले से ही चल रही है और महिलाओं के विकास में योगदान दे रहे हैं. एक नजर डालते हैं इन योजनाओं पर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना साल 2016 में स्कीम की शुरुआत की गई थी जिसका लाभ महिलाओं को अभी भी मिल रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना यह भी सरकार की एक बहुत ही चर्चित योजना रही है. यह बेटियों की शिक्षा और भविष्य के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी.
स्त्री शक्ति योजना
मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्त्री शक्ति योजना की भी शुरुआत की थी. यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था. इसमें 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है और यह महिलाओं को खुद के काम शुरू करने या बिजनेस के लिए ही दी जाती है.
फ्री सिलाई मशीन योजना
केंद्र सरकार की ओर से फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत की गई. ये योजना उन महिलाएं के लिए है जो सिलाई-कढ़ाई में रुचि रखती हैं. देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
4+