लोकसभा और विधानसभा में हार के बाद क्या कर रहा है कोल्हान का स्टार कपल अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा !

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के कद्दावर नेता माने जाते है. जो लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है. वे आदिवासी समुदाय के नेता के तौर पर जाने जाते है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जनजातीय मंत्री भी बनाया गया था. इनकी पत्नी मीरा मुंडा भी राजनीति से संबंध रखती है. साल 2024 के झारखंड विधानसभी चुनाम में बीजेपी की ओर से मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा. जेएमएम के प्रत्याशी संजीव सरदार ने मीरा मुंडा को 27902 वोट से हरा दिया.
स्टेशन पर बैठें पत्नी पत्नी की वायरल तस्वीर ने जीत लिया था सबका दिल
वहीं साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से अर्जुन मुंडा को खूंटी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया, लेकिन उन्हे भी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण ने149675 वोट के अंतर से उन्हे हरा दिया. अभी कुछ दिन पहले अर्जुन मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा की एक तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमे दोनों पति-पत्नी किसी आम आदमी की तरह प्रयागराज स्टेशन पर बैठे दिख रहे थे.आपको बताये कि ये तस्वीर तब की थी जब दोनों कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे.वहीं इस तस्वीर में दोनों की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब सवाल उठता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मीरा मुंडा की हार के बाद ये राजनीतिक स्टार जोड़ी कहां है और क्या कर रही है.
पढ़ें क्या कर रहा है कोल्हान का ये स्टार कपल
आपको बताये कि बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा चुनाव हारने के बाद घर के कामों मे व्यस्त है, तो वहीं अर्जुन मुंडा अपने पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहें है, अर्जुन मुंडा अपने लोकसभा क्षेत्र कई कार्यक्रमों मे शामिल होते है, तो वहीं वे पार्टी में आला कमान के निर्देश का पालन करते है. पार्टी की मजबूती झारखण्ड में कैसे बने इस पर अर्जुन मुंडा काम कर रहें है. पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा वे दिल्ली से आए पार्टी के दिशा निर्देश पर काम कर रहें है. झारखण्ड में एक बार फिर से पार्टी की मजबूती के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक काम मे व्यस्त है, किसी भी हाल मे राज्य मे पार्टी की मजबूती के लिए प्रखंड अस्तर पर उनका कार्य जारी है.
4+