अब चुटकियों में मिटेगी गरीबी, जानिये झारखंड के किस हिस्से में दबा है सोने का विशाल भंडार

जेसीआइ के महानिदेशक जनार्दन प्रसाद ने कोडरमा में लीथियम की मौजूदगी का भी दावा किया है. हालांकि अभी इस पर और भी रिसर्च की जरुरत है, इसकी मात्रा कितनी है, अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन माइका के बाद अब लीथियम मिलने से सिर्फ कोडरमा ही नहीं झारखंड की शक्ल-ओ- सूरत बदल सकती है.

अब चुटकियों में मिटेगी गरीबी, जानिये झारखंड के किस हिस्से में दबा है सोने का विशाल भंडार