टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभी शेयर बाजार की जो हालत है, इससे निवेशकों के मन में डर बैठा हुआ है. हालंकि अभी तेजी दिख रही है, लेकिन भरोसा नहीं दिखता है क्योंकि बाजार में पिछले करीब एक साल से ज्यादा वक़्त से वही का वही टिका हुआ है. उतार और चढ़ाव दिख रहें हैं.इसकी सबसे बड़ी वजह, रूस- यूक्रेन की बीच चल रही जंग, अमेरिका के बैंक का डूबना. इसके साथ ही ग्लोबल मंदी. हालांकि, निवेश के नज़रिए से देखें तो पैसा लंबे वक़्त के नज़रिये से लगाया जा सकता है.चाहे ब्लूचीप शेयर हो या फिर मुच्यूअल फंड .
आम निवेशकों की बात करें तो शेयर में वे पैसा लगाने से डरते हैं. क्योंकि इसमे जोखिम ज्यादा रहता है. यह बात सही भी है, क्योंकि बिना जानकारी के इसमे निवेश खतरे का ही सौदा है. वही म्यूच्यूअल फंड की बात करें तो, ये शेयर के मुकाबले थोड़ा सुरक्षित है. क्योंकि आपके पैसे को एक विशेषज्ञ लगाते हैं. अगर बाजार में एकदम सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो SIP के जरिए निवेश एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
SIP होता क्या है?
दरअसल, म्यूच्यूअल फंड में SIP एक माध्यम है, जिसमें महीनें, तीन महीने और छह महीने में एक तय तारीख में पैसा जमा करना होता है. यानी आपका पैसा टुकड़ों -टुकड़ों में बाजार में निवेश होता है. इसका फायदा यह होता है कि इससे बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई फर्क नहीं पड़ता. बाजार अगर गिरावट के दौर में है, तो आपको म्यूच्यूअल फंड की ज्यादा यूनिट मिलती है और अगर बाजार में तेजी है तो भी आपको यूनिट खरीदने का फयादा होता है.
लाखों और करोड़ों का फण्ड कैसे बनाए?
चलिए इसे तफ़सील से समझते हैं, कि करोड़ों रुपए का फंड बनाया और कमाए कैसे जाए?. यदि आप 5 हजार रूपये मासिक किसी फंड में डालते हैं, तो अगले बीस साल में आपके कुल 12 लाख रुपए जमा होंगे, अगर ये सालाना 12 फ़ीसदी का रिटर्न देता है तो कुल 46 लाख का रिटर्न होगा. अगर इस पैसे को निवेश करके ही छोड़ दिया जाए तो अगले 7 साल में ये करोड़ रूपये का फंड बन जायेगा. अगर आपका म्यूच्यूअल फंड 15 फ़ीसदी के हिसाब से रिटर्न दें तो 5000 रूपये का मासिक निवेश करीब 67 लाख रुपए बीस साल में होंगे. बीस साल के बाद यदि कोई भी निवेश नहीं किया जाय और इस पैसे को यू ही छोड़ दिया जाय तो अगले पांच साल में ये करोड़ रूपये से पार हो जायेगा.
12 प्रतिशत सलाना रिटर्न्स
एक अच्छा म्यूच्यूअल फंड साधरणतया 12 फ़ीसदी का रिटर्न्स दें ही देता है. कई अच्छे फण्ड तो 15 प्रतिशत तक रिटर्न्स दिया है.लिहाजा, म्यूच्यूअल फंड में SIP करना एक फायदे का सौदा है.
भारत में म्यूच्यूअल फण्ड का कारोबार
भारत में 40 से ज्यादा ए.एम.सी म्यूच्यूअल फंड का कारोबार करती है. जिसमे एस.बी.आई सबसे बड़ी ए. एम. सी है. इसके बाद आई. सी. आई. आई और एचडीएफसी बैंक का नंबर आता है. लगभग सभी म्यूचुअल फंड में एसआईपी की सुविधा है जिसमें कम से कम 500 रूपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया )
4+