रांची(RANCHI)-सेना जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने उसकी पत्नी तनुश्री अग्रवाल को बुलावा भेजा है. पूछताछ के लिए 26 तारीख की तिथि मुकर्रर की गयी है. इस मामले में अब तक प्रेम प्रकाश, निलंबित आईएएस छवि रजंन, कारोबारी अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची, राजस्व कर्मी भानू प्रसाद प्रताप के साथ ही करीबन एक दर्जन से उपर लोगें की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में सबसे अंतिम गिरफ्तारी विष्णु अग्रवाल की थी.
हालांकि विष्णु अग्रवाल की ओर से ईडी को लटकाने की भरपूर कोशिश की गयी थी, कभी बीमारी का बहाना तो कभी पूजा का हवाला दिया गया, लेकिन आखिरकार ईडी के कड़े रुख के बाद विष्णु अग्रवाल को सामने आना पड़ा और अंतह: गिरफ्तारी कर ली गयी.
बड़ी मछलियों पर ईडी की नजर
इस हालत में यह देखना होगा कि तनुश्री अग्रवाल नियत समय पर आती है या उसके द्वारा भी बीमारी और पूजा का हवाला दिया जाता है, दावा किया जा रहा ईडी अनुश्री अग्रवाल से चेशायर होम रोड की जमीन के साथ ही सेना जमीन का राज उगलवाने की तैयारी में है, ध्यान रहे कि चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद विष्णु अग्रवाल के साथ ही तनुश्री अग्रवाल के नाम पर हुई थी, जबकि जमीन को बिक्री करने वाला पुनीत भार्गव था.
ईडी की कोशिश तनुश्री और विष्णु अग्रवाल को सामने रख इस बात का राज जानने की है कि चेशायर होम रोड की खरीद के पैसा कहां से आया. इस पैसे का श्रोत क्या था, या इसका भुगतान किसी और के द्वारा किया गया था, और ये दोनों महज मोहरे थें,
साफ है कि ईडी की नजर अब बड़ी मछलियों पर है. वह विष्णु अग्रवाल और तनुश्री अग्रवाल को आगे कर अब उन सफेदपोशों के चहेरों को उजागर करना चाहती है, जिनकी काली कमाई से विष्णु अग्रवाल ने अपना विशाल साम्राज्य खड़ा किया था.
4+