दुमका(DUMKA): दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कल बुधवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मियों को निर्धारित बूथ पर भेजा गया है. शिकारीपाड़ा विधानसभा के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक इसके अलावा जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 9,87,299 मतदाता
जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 261 मतदान केंद्रों पर 2,30,739 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,10,753 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,19,985 और एक ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, दुमका विधानसभा क्षेत्र के 286 मतदान केंद्रों पर 2,59,784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,27,107 महिला मतदाताओं की संख्या 1,32,676 और एक ट्रांसजेंडर मतदाता है.
जामा विधानसभा कि बात करें तो यहां 270 मतदान केंद्रों पर 2,25,112 मतदाता हैं. जिसमें 1,09,973 पुरुष मतदाता, 1,15,137 महिला मतदाता और दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर 2,71,664 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,38,913 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,32,748 और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस तरह देखें तो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 9,87,299 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन का यह प्रयास है कि शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष मतदान हो. डीसी और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने आम मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+