रांची(RANCHI)- अश्लील वीडियो चैट मामले में बन्ना गुप्ता की हिलती मंत्री पद की कुर्सी पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक और हमला किया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर मंत्री बन्ना गुप्ता पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा है कि “बन्ना के दो आगे बन्नी, बन्ना के दो पीछे बन्नी” बोलो बन्ना कितने बन्नी?
उन्होंने आगे लिखा है कि एक महिला प्रेस को कह रही है मेरा फ़ोटो ग़लत इस्तेमाल हुआ, बन्ना जी मेरे राखी भाई हैं, दूसरी महिला कह रही है, मैं पति से बात कर रही थी, बन्ना को जानती नहीं? मैं क्या बोलूँ, लाख छुपाओ छुप ना सकेगा राज इतना गहरा?
सनद रहे कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा ही उस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसके बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारे में भूचाल पैदा हो गया था, विपक्ष के साथ ही बन्ना गुप्ता से पार्टी के अन्दर भी सवाल पूछे जाने लगे थें.
बन्ना के दो आगे बन्नी ,बन्ना के दो पीछे बन्नी बोलो कितने बन्नी? एक महिला प्रेस को कह रही है मेरा फ़ोटो ग़लत इस्तेमाल हुआ,बन्ना जी मेरे राखी भाई हैं,दूसरी महिला कह रही है मैं पति से बात कर रही थी, बन्ना को जानती नहीं? मैं क्या बोलूँ, लाख छुपाओ छुप ना सकेगा राज इतना गहरा? https://t.co/8ljahxY395
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 25, 2023
पूरा वीडियो 21 सेंकेड का नहीं होकर तीन मिनट का होने का दावा
बाद में इस प्रकरण में सरयू राय ने भी मोर्चा खोल दिया था, उनके द्वारा यह दावा किया गया था कि यह वीडियो 21 सेकेंड का नहीं होकर पूरे तीन मिनट का है. सरयू राय के द्वारा उस कथित महिला की पूरी डिटेल और उससे जुड़ी एक एक गतिविधियों को सामने लाया गया था. हालांकि सरयू राय के द्वारा अब तक इस बात को कोई जवाब नहीं दिया गया कि तीन मिनट का यह वीडियो उन्हे कहां से मिला. और उसकी विश्वसनीयता कितनी है और ना ही उनके द्वारा उस कथित वीडियो को अब तक पुलिस को सौंपा गया है.
मात्र 21 सेकेंड के वीडियो से झारखंड में तूफान
मामले में सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन मात्र 21 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद ही झारखंड राजनीति कोहराम मच गया है. उस वीडियो की सत्यतता की जांच के लिए उसका फोरेंसिक जांच करवाने की तैयारी है, लेकिन इस बीच खबर यह है कि कांग्रेस संगठन के अन्दर भी इस मामले पर मंथन जारी है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, उनका आदेश मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता का मंत्री पद जा सकता है.
4+