दुमका(DUMKA): कहा जाता है राजनीति में कोई किसी का ना तो स्थायी दोस्त होता है और ना ही स्थायी दुश्मन. कभी झारखंड विकास मोर्चा नाम का राजनीतिक दल झारखंड में काफी सक्रिय था. आम जनता के सवाल पर पार्टी कि ओर से सड़क से सदन तक आंदोलन होता था और इसके अगुवा हुआ करते थे बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव. लेकिन आज दोनों की राहें जुदा हो चुकी है. बाबूलाल मरांडी ने घर वापसी करते हुए कमल का दामन थाम लिया तो प्रदीप यादव ने पंजा से हाथ मिला लिया.
राहे जुदा होते ही बदले बाबूलाल और प्रदीप यादव के बोल
समय बदला कभी एक दूसरे के बचाव में बयानबाजी होती थी, तो आज मौका मिलने पर व्यंगवान चलाए जाते हैं. ताजा मामला बी जे पी के संकल्प यात्रा से जुड़ा है.आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है. वर्ष 2024 में पहले लोक सभा फिर विधान सभा का चुनाव होना है. चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश भाजपा की कमान बाबूलाल मरांडी को सौपा. जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से बाबूलाल मरांडी ने 17 अगस्त से साहेबगंज के भोगनाडीह से संकल्प यात्रा की शुरुआत की.
कभी एक दूसरे के सच्चे मित्र हुआ करते थे दोनों
संकल्प यात्रा राज्य के सभी 81 विधान सभा क्षेत्र में होना है. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी जनसभा को संबोधित करेंगे. संथाल परगना प्रमंडल में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बैठकों का दौर जारी है. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि पार्टी ने जमीन से जुड़े व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बाबूलाल मरांडी ने भोगनाडीह की धरती से संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. मकशद बस एक ही है कि आगामी लोगसभा मे राज्य के सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ साथ विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाना.
अब बीजेपी को मजबूत करने में लगे हैं बाबूलाल
संथाल परगना प्रमंडल से बीजेपी की ओर से संकल्प यात्रा की शुरुआत करने से प्रमंडल का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हैं, कैबिनेट के दर्जा है, सरकारी तेल और सुरक्षा कर्मी मिला है. घूम-घूमकर जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हैं.
जाने प्रदीप यादव ने बीजेपी पर क्या लगाया आरोप
प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी कहते है कि अगर सीएम सही हैं, तो फिर ईडी की जांच से डरते क्यों हैं? इस सवाल पर प्रदीप यादव ने बाबूलाल से सवाल किया कि अगर पीएम और गृह मंत्री सही हैं, तो फिर वे रक्षा सौदे की जांच जॉइंट पारलियामेंट्री कमिटी यानी जेपीसी से कराने से क्यों भाग गए. कांग्रेस ने तो यही मांग की थी.
बीजेपी कर रही है केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग- प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि देश ही नहीं विदेश के लोगों को भी पता है कि बीजेपी कैसे केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. गैर बीजेपी शासित राज्य को परेशान किया जाता है. सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि ईडी को जो बातें बाद में पता चलती है, पहले बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे को कैसे पता चल जाती है.
बीजेपी कर रही है संथाल परगना प्रमंडल की धरती से संकल्प यात्रा की शुरुआत
संथाल परगना प्रमंडल को झारखंड की सत्ता का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यहां विधानसभा के कुल 18 सीट है. इन सीटों पर परचम लहराने के लिए तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी एक कदम आगे बढ़ते हुए संथाल परगना प्रमंडल की धरती से संकल्प यात्रा की शुरुआत की है, तो यहां की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना स्वाभाविक है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+