गोड्डा (GODDA): झारखंड में अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, भाजपा पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान बाबूलाल मरांडी को सौपा है. इसी बीच जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से बाबूलाल मरांडी ने 17 अगस्त से साहेबगंज के भोगनाडीह से संकल्प यात्रा की शुरुआत की. जो आज गोड्डा जिला के पोडैयाहाट विधानसभा के पोडैयाहाट बाजार पहुंचा. इस संकल्प यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राजमहल विधायक अनंत ओझा और गोड्डा विधायक अमित मंडल पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं ने प्रदीप यादव को जमकर ललकारा. बता दें कि पोडैयाहाटा विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का गढ़ कहा जाता है.
वहां उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन को घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सराकर गरीबों, आदिवासियो के अनाज खाने वाली सरकार है. यह सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचारी सरकार है. जो आज झारखंड के गरिबों का अनाज खा रही है. लेकिन आनेवाली चुनाव में भाजपा इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी.
वहीँ गोड्डा सांसद से तो विधायक प्रदीप यादव का शुरू से ही 36 का आंकड़ा रहा है. सांसद निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव को ललकारते हुए कहा कि "जिस तरह मैंने पंकज मिश्रा के लिए कहा था कि भाग पंकज भाग उसी तरह यहाँ के सिटी विधायक(प्रदीप यादव) के लिए भी कहा रहा हूँ कि भाग सिटी भाग" वरना जेल जाना तो तय है ही.
वहीं गोड्डा विधायक अमित मंडल ने प्रदीप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होने जनता की विकास को छोड़कर सिर्फ अपना विकास किया है. इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ विकास तो किया नहीं मगर मेरे विधानसभा में हो रहे विकास के कार्यों पर अपनी वाह-वाही लुटते है.
4+