नीतीश सरकार ने 1284 आयुष चिकित्सकों को दिया नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अपने वादों को पूरा कर रही है सरकार


पटना(PATNA):बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज 1284 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है.
पढ़े स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है. उसी दिशा में यह नियुक्ति की गई है.उन्होंने बताया कि अभी 1284 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और आने वाले दिनों में डॉक्टरों, नर्सों समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी.गल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है.चाहे उद्योग लगाना हो, रोजगार देना हो या सरकारी नौकरियां सभी क्षेत्रों में सरकार सक्रियता से काम कर रही है और अपने सभी वादों को पूरा करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार
वहीं भाजपा नेता नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है. उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के एक युवा नेता पर इतना बड़ा भरोसा जताया गया है, जो पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात है.
4+