जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद, ज्वेलरी शॉप मालिक को बंधक बनाकर 50 लाख की डकैती


TNP DESK- जमुई जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया इलाके का है, जहाँ देर रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने एक सर्राफा व्यवसायी को बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपये मूल्य की डकैती को अंजाम दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगंज निवासी मुकेश कुमार साव, पिता लोहा साव, पिछले करीब 30 वर्षों से महादेव सिमरिया बाजार के पाठकचक रोड में घर बनाकर उसी के आगे “शकुंतला ज्वेलर्स” नाम से दुकान चला रहे थे. रविवार देर रात करीब 12 बजे लगभग एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी लोहे की रॉड की मदद से दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस आए.
इसके बाद अपराधी सीधे घर में प्रवेश कर गए और सो रहे मुकेश कुमार साव समेत परिवार के सभी सदस्यों की कनपटी पर हथियार सटाकर उन्हें बंधक बना लिया. पीड़ित के अनुसार अपराधियों ने करीब दो घंटे तक घर और दुकान में तांडव मचाया. इस दौरान जान से मारने और बच्ची को उठा ले जाने की धमकी देकर पूरे परिवार को दहशत में रखा गया.
अपराधियों ने घर और दुकान से करीब 6 लाख 40 हजार रुपये नकद, 400 ग्राम सोना और लगभग 50 किलो चांदी लूट ली.लूटपाट के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.पूरी घटना रात 12 बजे से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि एक-दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है तथा अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
इस बड़ी डकैती की घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों और आम लोगों में भय का माहौल है, वहीं जिले की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
4+