धनबाद(DHANBAD): बीजेपी आगे आगे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा भी पीछे-पीछे चल रहा है. झारखंड में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा की माने तो एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है. अगर आला कमान कुछ इसमें बदलाव करें तो बात अलग है. जानकारी के अनुसार आजसू के खाते में सिल्ली ,रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, डुमरी, मांडू, जुगसलाई,बड़का गांव, लोहरदगा, पाकुड़ और मनोहरपुर की सीटें जा सकती है. जबकि जदयू के खाते में जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीटें दी जा सकती है. जबकि लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान से बातचीत जल्द हो जाएगी.
चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा अपने हिस्से की 98% सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी
चिराग पासवान ने धनबाद में दावा किया था कि उनकी पार्टी झारखंड में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. असम के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही 24 से 48 घंटे के भीतर भाजपा अपने हिस्से की 98% सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी. उन्होंने यह भी कहा कि आजसू पार्टी को 9 से 11 सीटें मिल सकती है. सिर्फ एक सीट को लेकर बातचीत चल रही है.सीट कौन सी है,इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया. इसके अलावा जदयू को दो सीटें मिल सकती है. जहां तक लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) की बात है तो चिराग पासवान के विदेश से लौट के बाद बात होगी. वह 16 अक्टूबर को लौट रहे हैं. उनसे भी बातचीत पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव समिति की एक बैठक हो चुकी है. एक-दो दिनों में चुनाव समिति की दूसरी बैठक होगी.इसमें कुछ सीटों पर चर्चा होगी. इसके बाद एनडीए में सीट शेयरिंग की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.चांदनकियारी सीट के बारे में उन्होंने कहा कि यह सीट भाजपा के हिस्से में रहेगी. मतलब धीरे-धीरे अब तस्वीर साफ हो रही है.
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी सोमवार को बैठक कर केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को गठबंधन व सहयोगी दलों के साथ विधानसभा क्षेत्र के बंटवारे और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चयन के लिए अधिकृत किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक थी. इस बैठक में भी विपक्ष के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तेवर कड़े थे. उन्होंने कहा कि हम पलटवार नहीं करते. सीधे पटक देते हैं. इस बैठक में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्ता में वापसी के लिए सियासी रणनीति तैयार की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में मौजूद होकर कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह भरा. उन्होंने सभी को चुनाव के लिए तैयार हो जाने का निर्देश दिया और कहा भाजपा के भ्रम का जवाब हर हाल में देना है. चुनाव की घोषणा पर उन्होंने व्यंग्य किया कि विपक्ष के लोग देश के भगवान हैं. जब चाहेंगे तभी चुनाव होगा.
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे बैठक
वैसे यह भी जानकारी निकल कर आ रही है कि मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर झारखंड के चुनाव प्रभारी ,सह प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष की बैठक होगी. इस बैठक में सीट बार उम्मीदवारी पर भी चर्चा होगी. अब तक प्रत्येक सीट पर तीन-तीन नाम का पैनल बन चुका है. इन्हीं नाम के पैनल पर उम्मीदवारों पर विचार किया जाना है. जो भी हो लेकिन चुनाव की घोषणा होते ही झारखंड में माहौल पूरी तरह से चुनावी हो जाएगा और कोई किसी से कम नहीं की तर्ज पर इस बार झारखंड में चुनाव होगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+