गढ़वा(GADHWA): गढ़वा जिले में पिछले दो दिनों पहले प्रतिमा विसर्जन में रास्ता विवाद के बाद हुई झड़प के बाद अब मामला शांत हो गया है. गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के लखना गांव में एवं भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी क गांव में अभी भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. वहीं धारा 144 अभी भी जारी है. इस बीच दोनों जगहों पर हुई झड़प मे शामिल लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
लखना गाँव के 15 नामजद एवं ढाई सौ अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
सदर बीडीओ ने सदर थाना क्षेत्र के लखना गांव के 15 नामजद एवं ढाई सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी क गांव में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने सोमवार की रात भंडरिया थाने में 1052 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में भंडरिया थाना प्रभारी आशिष जयसवाल ने बताया कि मदगड़ी गांव में हुई घटना को लेकर 52 नामजद एवं 1 हजार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई है. वहीं इस मामले पर एसपी ने कहा कि दोनों जगहों पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद हुआ था दोनों मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4+