पटना(PATNA): बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार को अपने लपेटे में ले लिया है. तेजस्वी यादव अभी फिलहाल परिवार के साथ देश से बाहर हैं. इसके बावजूद राजद नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपराध को लेकर एक डेटा भी जारी किया है.
मत कहना बिहार में जंगलराज, नहीं तो आएगी क़यामत
अपने X पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, ‘राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य!’ आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं. अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है, नहीं तो क़यामत आ जाएगी. इस ट्वीट में तेजस्वी यादव ने 142 घटनाओं का जिक्र किया है. जिसमें बेगूसराय से लेकर पटना, दरभंगा, रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद सहित लगभग सभी जिलों में घटी घटनाएं शामिल हैं.
राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 26, 2024
आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी।
1. बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या
2. मधुबनी: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
3.… pic.twitter.com/ls6UCXZZuC
तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू का पलटवार
वहीं, तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर जदयू ने पलटवार किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ‘उम्र कम है और उनका तजुर्बा भी कम है.’ विदेश में प्रवास कर रहे हैं तो वह राज्य की जनता की मनोदशा को कैसे जानेंगे. जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, जिस क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष चुनाव जीतकर आते हैं, उस राघोपुर की जनता की मनोदशा को वह नहीं जानते हैं.
प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, राघोपुर की जनता बाढ़ से त्रस्त है. लेकिन उनके विधायक गायब है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार राघोपुर की जनता के लिए 13 राहत शिविर चला रहे हैं ताकि राघोपुर की जनता को कोई कष्ट न हो. उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि जिन आंकड़ों को आपने दर्शाया है, उन आंकड़ों के FIR संख्या को भी लिखिए. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मुकम्मल अपराधियों पर कार्रवाई भी हो रही है.
4+