धनबाद (DHANBAD) : झारखंड विधानसभा चुनाव का केंद्र तो संथाल परगना ही बनेगा. अभी से ही रिहर्सल शुरू हो गई है .एक तरफ आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत कर रहे हैं. तो दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आदिवासी अधिकार यात्रा को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री ने चुनौती भरे लहजे में कहा है कि अगर गलत किया है तो बांध कर ले जाओ, गीदड़ भभकी से हम डरने वाले नहीं है. समय आने पर इसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा है कि भाजपा का झारखंड अलग राज्य बनाने में और देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है. बावजूद किसी तरह झारखंड की सत्ता पर वह काबिज होना चाहती है. आज डीजल, पेट्रोल, गैस समेत खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.
पाकुड़ में मुख्यमंत्री भाजपा रहे हमलावर
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहले चरण में विपक्ष के नेता गायब रहते थे. दूसरे चरण में चुपके-चुपके अपने लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं. अब हमारे अभियान में मिट्टी डालने का षड्यंत्र रच रहे हैं. लेकिन यह षड्यंत्र चलने वाला नहीं है. उन्होंने भाजपा को और भी खरी खोटी सुनाई. कहा कि तुम्हारी धमकी हमारे पूर्वजों ने सुनी है और हम भी सुन रहे हैं. समय आने पर सरकार और राज्य की जनता इसका जवाब देगी. भाजपा जनता पर कोड़ा बरसाने का काम बंद करें .
बाबूलाल ने भी अपने बयानों से हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इधर, पाकुड़ में ही आदिवासी अधिकार यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के झूठे वादों से जनता तंग आ चुकी है. सरकार पूरी तरह से फेल है. हेमंत सोरेन कहते हैं कि वह शिबू सोरेन जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन बाबूलाल मरांडी का खानदान सोरेन परिवार के जैसा बनने का सपना में भी नहीं सोच सकता. शिबू सोरेन परिवार ने हमेशा आदिवासियों को ठगा है. अब तो कोई भी आदिवासी परिवार सोरेन परिवार जैसा बनना नहीं चाहेगा.
सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर कसा जा रहा तंज
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. पक्ष और विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. सोशल मीडिया पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी. पूरा देश आपका है, आप क्यों नहीं पूरे देश में जनता को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करते हैं. क्या राजस्थान से बाहर के लोग आपके नहीं हैं. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड सरकार के तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के फल स्वरुप तालिबानी मानसिकता फल फूल रही है. इस विकृत मानसिकता वाले कुछ लोगों के कारण झारखंड की बहू बेटियों के साथ-साथ अब छोटी बच्चियों भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जो भी हो लेकिन झारखंड में चुनाव की जमीन तैयार होने लगी है. पक्ष और विपक्ष के नेता इसमें खाद पानी डालने की तैयारी कर रहे हैं. चुनाव से पहले यह हाल है तो चुनाव आते-आते और क्या-क्या कहे जाएंगे, इसका अंदाज अभी से ही लगाया जा सकता है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
यह भी पढ़े
4+