रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री आवास में फिर हल चल तेज हो गई है. सभी विधायक और मंत्री बैठक में भाग लेने पहुंच गए है. बैठक कर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्यपाल और भाजपा पर निशाना साधा. वहीं झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विशेष सत्र पर कहा जब जरूरत होती है तब सत्र बुलाया जाता है.
ईडी भाजपा के दबाव में काम कर रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में मौजूदा राजनीति हालात पर चर्चा की जाएगी. ईडी के सवाल पर कहा कि ईडी कई लोगों को समन भेज रही है.उसका जवाब भी देंगे. ईडी किसे काम कर रही है. यह सभी लोग देख रहे है.
एटम बम वाले बयान पर पलटवार
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने जो एटम बम का ज़िक्र किया था वह सामने है अब एटम बम फट कर यहां के लोगों को क्षति पहुंचता है या फिर हम फिर उसे हम निश्त नाबूद करते है यह देखने वाली बात होगी.भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता की बेचैनी है इस हद तक है कि की वह कोई भी बम फोड़ सकती है.
नैतिकता का हम सम्मान करते हैं
भाजपा के द्वारा CM के इस्तफ़ा की मांग पर कहा कि मोरीबी की घटना पर नैतिकता कहा गयी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री से इस्तफ़ा की मांग क्यो नही की. उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी कोई बात नहीं है. भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है.जब नैतिकता की बात आएगी तो हम पूरा सम्मान करने वाले है.
भाजपा पर पलटवार
वहीं झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आपकी योजना आपके द्वरा आपकी सरकार के दूसरे चरण पर चर्चा करेंगे. विशेष सत्र पर भाजपा के सवाल का जवाब दिया. कहा कि जब सरकार को जरूरत समझ में आती है तब सत्र या कैबिनेट की बैठक बुला सकते है.
4+