रांची(RANCHI): झारखंड में फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की जैसे ही नोटिस मिली, उसके बाद फिर UPA विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. विधायक दल की बैठक में 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र पर चर्चा के साथ आगे की विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि जो विधायक और मंत्री cm आवास पहुंच रहे हैं. वह कुछ भी बयान मीडिया के सामने नहीं दे रहे हैं. मथुरा प्रसाद ने साफ बोल दिया कि उन्हें अभी जानकारी नहीं है, CM आवास से बुलावा आया तो वह आ गये हैं.
विधायको के पहुंचने का सिलसिला शुरू
विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू है. अब तक मंत्री रामेश्वर उरांव, चम्पई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, विधायक अनूप सिंह, सीता सोरेन, मथुरा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, उमाशंकर अकेला पहुंच चुके हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+