देवघर(DEOGARH): झारखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है. इसी बीच 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस है. राज्य में जनजाति समुदाय की जनसंख्या बहुत है. बात अगर झारखंड की करें तो शत-प्रतिशत मतदान जनजाति समुदाय एक राजनीतिक दल को करते हैं. वहीं, दूसरी ओर जनजाति समुदाय के प्रति भाजपा का प्रेम बढ़ता जा रहा है. ऐसे में झारखंड चुनाव में जनजाति वर्ग को रिझाने के लिए बिहार के जमुई में झारखंड दिवस यानी 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी जनजाति गौरव दिवस का शुभारंभ करने जा रहे हैं.
सिदो कान्हू शोध केंद के लिए दिया जाएगा 500 करोड़- केंद्रीय मंत्री
देवघर स्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर भारत सरकार में जनजातीय मामले के मंत्री जुएल उरांव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 15 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में स्थापित बिरसा मुंडा की तस्वीर पर राष्ट्रपति द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा और उसी दिन बिहार के जमुई जिला में प्रधानमंत्री मोदी पीएम आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में जनजाति समुदाय की संख्या अच्छी खासी है. इसलिए 15 नवंबर को देश भर के 27 राज्यों में जनजाति गौरव मनाया जाएगा. इन राज्यों के 500 जिलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा. बिरसा मुंडा के जन्म स्थल उलिहातू में भी जनजातीय मंत्रालय द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. साथ ही 100 जिलों में पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी करेंगे. जनजाति समुदाय के और अधिक उत्थान के लिए मंत्रालय द्वारा कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सिदो कान्हो शोध केंद्र के लिए 500 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे. नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट अब इनके विकास पर काम कर रही है. देश भर में जितने भी ट्राइबल भाषा हैं उसे अन्य भाषाओं में AI द्वारा ट्रांसलेट कराने पर कार्य किया जा रहा है.
खेतोरी, घटवाल सहित कई समुदाय को जनजातीय समुदाय की जल्द मिलेगी मान्यता-केंद्रीय मंत्री
झारखंड में खेतोरी, घटवाल समुदाय शुरू है, जनजाति का दर्जा मिलने की लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही देशभर में विभिन्न समुदाय भी अपने आप को जनजाति का दर्जा मिलने की मांग कर रहे हैं. इन सबका मामला संसद में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगातार उठाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि भारत सरकार इस मामले पर काफी गंभीर है. चुनाव समाप्त होते ही इस मामले पर गृहमंत्री के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा.
झारखंड चुनाव के बीच पीएम द्वारा ट्राइबल के लिए नई योजना की शुरुआत झारखंड दिवस के दिन किया जाएगा. ऐसे में बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो के जन्मस्थली के लिए कई योजनाओं को यहां के मतदाता किस रूप में देखेंगे यह अब 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही मालूम चलेगा.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+