देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिला अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र आता है. जिसकी मतगणना देवघर में होती है. लेकिन दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र का सारवां और सोनाराय ठाढ़ी प्रखंड देवघर जिला में आता है, जिसकी मतगणना दुमका में होती है. देवघर जिला में दूसरे चरण यानी 20 नवंबर को मतदान होना है. भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को देवघर के रांगा सिरसा मैदान आ रहे है. यहां से वे जरमुंडी, सारठ, मधुपुर के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आसपास के विधानसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार को भी फायदा हो सकता है. लेकिन जिस स्थान पर पीएम का कार्यक्रम तय है उससे मधुपुर, सारठ और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है.
पार्टी ने इन्हें टिकट दे कर लड़ा रही है चुनाव
देवघर जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में से फिलहाल दो पर भाजपा का और एक पर झामुमो का कब्जा है. जबकि दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का कब्जा है. पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 15 तारीख को मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र के बीचों बीच रांगा सिरसा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले है. भाजपा ने सारठ विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार रणधीर सिंह को टिकट दिया है. रणधीर सिंह 2014 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीते थे. फिर इन्होंने भाजपा जॉइन किया और रघुवर सरकार में मंत्री बने थे. 2019 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर दुबारा सारठ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है. इस बार भी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में लगातार तीसरी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में पसीना बहा रहे है. रणधीर सिंह का सीधा टक्कर इस क्षेत्र से 4 बार विधायक रह चुके उदय शंकर सिंह से है.उदय शंकर सिंह झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. अब बात मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां से पार्टी ने गंगा नारायण सिंह को दुबारा टिकट दिया है. 2021 के उपचुनाव में भाजपा ने पहली बार भरोसा कर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वे झामुमो के हाफिजुल हसन से चुनाव हार गए. इस बार पुनः भाजपा ने भरोसा जताकर टिकट दिया है, जहां फिर से झामुमो उम्मीदवार हाफिजुल हसन से टक्कर है. सारठ और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से सटा है जरमुंडी विधानसभा.
इस क्षेत्र से लगातार दो बार कांग्रेस के विधायक बादल पत्रलेख चुनाव जीत रहे है. कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में मंत्री भी बने थे. तीसरी बार कांग्रेस से टिकट से चुनावी मैदान में है. इनका टक्कर भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर से है. देवेंद्र कुंवर भी इस क्षेत्र से विधायक रह चुके है.2019 के चुनाव में बादल से 3099 मतों से हार गए थे.
सारठ,मधुपुर और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को विपक्षी द्वारा बहुत कांटे की टक्कर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को रांगा सिरसा मैदान से क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम का कितना फायदा तीनों विधानसभा क्षेत्र में होगा यह 23 नवंबर को ही पता चलेगा. लेकिन एक बात तो तय है कि पीएम के सहारे ही तीनों विधानसभा फतह करने की भाजपा की योजना लग रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+