धनबाद(DHANBAD) : झारखंड के विधानसभा चुनाव में चुनावी सभाओं में तो वार-पलटवार चल ही रहा है. सोशल मीडिया भी अब इससे अछूता नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोप पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा प्रहार किया है. यहां तक कह दिया है कि अगर थोड़ी भी गलती मिले, तो 5 महीने क्या, 50 साल जेल में डाल दीजियेगा. उफ्फ तक नहीं करेंगे. दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन ने 25 लाख में जेएसएससी-सीजीएल की एक-एक सीट बेचीं है. उन्होंने आगे लिखा है कि झूठ और अन्याय की हेमंत इकलौती परिभाषा है. भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है.
जेएसएससी-सीजीएल में सीट बेचने का लगाया था आरोप
इसी का नतीजा है कि जेएसएससी-सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है. बात इतनी ही नहीं, आगे बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त है. एक-एक सीट के लिए 25-25 लाख रुपए तक की बोली लग रही है. इस वजह से छात्रों का हाल दिन-प्रतिदिन बदहाल होता जा रहा है. मुख्यमंत्री पर लगे इस आरोप के बाद हेमंत सोरेन ने भी बाबूलाल मरांडी को टैग करते हुए पटवार किया है. कहा है कि आपके पास ईडी, सीबीआई है और दुनिया की सभी एजेंसियां है. आप किसी से जांच करा लें, अगर युवाओं के मुद्दे पर एक गलती निकल जाए, तो 5 महीने नहीं, 50 साल के लिए जेल में डाल दे. उफ्फ तक नहीं करूंगा,
रघुवर दास से विरासत में मिलीं है कई परेशानियां
आपके रघुवर दास द्वारा विरासत में उन्हें जो परेशानियां, अबूझ नीतियां दी गई, उन सबको दूर करते हुए उनकी सरकार लगातार परीक्षा ले रही है. लेकिन आपके और आपके दल द्वारा पोषित कोचिंग माफिया और पीआईएल गैंग झूठे केस कर परीक्षाएं बाधित कर रहे है. इस बात से कौन अनजान है. हेमंत सोरेन ने कहा कि जब उन्होंने परीक्षा में लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया, तो आपने उसे काला कानून बताकर राज भवन से लेकर विधानसभा में हंगामा किया. आखिर किसके हित में आप यह सब कर रहे है. आप लगातार नियुक्तियों को लटका रहे है. आखिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की सिद्धि के लिए कितना गिरेंगे. मुख़्यमंत्री ने दावा किया कि हम लंबित हर नौकरी, भाजपा की तमाम अड़चन, साजिशों के बावजूद राज्य के युवाओं को देंगे. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, आरोप और प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. वैसे भाजपा के हर एक आरोप का इंडिया गठबंधन जवाब दे रहा है, तो एनडीए भी आक्रामक है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+