टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों के लापता होने की भी सूचना है. लापता लोगों की तलाश जारी है. इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने मोरबी अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. अस्पताल से निकलने के बाद पीएम एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां से उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली.
हादसे वाली जगह भी पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी घटनास्थल भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम और गृह मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान राज्य के गृह मंत्री पीएम को पूरी घटना के बारे में बताते हुए देखें गए. वहीं, पीएम ने भी पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. पीएम ने ब्रिज के दोनों छोर जाकर मामले की जानकारी ली.
रेस्क्यू अधिकारियों से मिले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल पर काम कर रहे रेस्क्यू टीम के अधिकारियों से भी मुलाकात और बात की. इस दौरान मोदी ने पूरे हादसे के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
घायलों से मिलने मोरबी अस्पताल पहुंचे मोदी
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल जाना और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. वहीं, पीएम ने डॉक्टरों से भी बात की. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पीएम के दौरे से पहले अस्पताल की पेंटिंग किए जाने पर सवाल खड़े किए थे.
एसपी ऑफिस पहुंचे पीएम
बता दें कि घटनास्थल और अस्पताल का दौरान करने के बात पीएम एसपी ऑफिस पहुंचे. वहां, उन्होंने पूरे बारीकी से हादसे के बारे में जानकारी ली. और फिर वहां से निकल गए. बता दें कि इस हादसे में अभी तक पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
4+