हजारीबाग (HAZARIBAGH) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के मटवारी गांधी मैदान में पहुंचे है. जहां कुछ देर में परिवर्तन महा रैली को सम्बोधित करेंगे. मोदी के मंच पर पहुंचते ही समर्थकों ने जयश्री राम के नारों के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में मैदान मे पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच जा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के साथ मंच पर असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन, सांसद निशिकांत दुबे, दीपक प्रकाश, बीडी राम, मनीष जायसवाल, विद्युत वरण महतो के अलावा कई विधायक मौजूद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मां भद्रकाली और चिन्मस्तिका को प्रणाम करते हुए किया उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. 2 अक्टूबर है महात्मा गांधी की जयंती है, वह भी हजारीबाग आए थे बापू का संकल्प हमारे लिए आदर्श है और उसे पूरा करना है. उन्हें आज नमन करते हैं. 2015 में भी 2 अक्टूबर को खूंटी में कार्यक्रम कर रहे थे और फिर 2 अक्टूबर 2024 को हजारीबाग में झारखंड और नरेंद्र मोदी के बीच एक रिश्ता बन गया है. यह रिश्ता दिल का रिश्ता है सपनों का रिश्ता है इसलिए झारखंड उन्हें बार-बार बुलाता है झारखंड के एक बुलावे पर वह खुद को रोक नहीं पाते भी कुछ दिन पहले ही देते उसे दिन बारिश के फलन के बावजूद सड़क मार्ग से ही जनता के बीच पहुंच गया.
कहा कि झारखंड जनजातीय लोगों को स्थानीय लोगों को एक लगाव है फिर उन्होंने निर्णय लिया कि आप 2 अक्टूबर को हजारीबाग में लोगों का दर्शन कर आएंगे दर्शन करने के लिए उनके बीच पहुंचे हैं. लोग टेंट में मौजूद है, लेकिन इससे दो गुना भीड़ मैदान के बाहर है जो पहुंच नहीं पाया. इसलिए आप लोगों से क्षमा भी मांगते हैं. कहा कि जब वह इससे पहले झारखंड आए थे तो 15 वंदे भारत ट्रेन का शुरूआत किया था, आज भी जब आए हैं तो करोड़ों की योजनाओं की सौगात देकर आए हैं
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+