टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संसद के बजट सत्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से कांग्रेस पर जमकर बरसे. कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करके सच्ची धर्मनिरपेक्षता का पालन करती है.
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मोशन ऑफ थैंक्स के जवाब में कहा, "सच्ची धर्मनिरपेक्षता यह सुनिश्चित कर रही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे."
“कमल पर जितनी अधिक कीचड़ उछाली जाती है, वह उतना ही अच्छा खिलता है”
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की प्राथमिकता जनता थी न कि पूर्ववर्ती यूपीए शासन के जैसे राजनीतिक लाभ थी. यही कारण है कि हमने देश में 25 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया. पीएम मोदी ने कहा कि “वे (कांग्रेस) ‘गरीबी हटाओ’ कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, ”
यहां तक कि जब सदन 'मोदी-अडानी भाई भाई' के नारों से गूंज उठा, तो पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमल पर जितनी अधिक कीचड़ उछाली जाती है, वह उतना ही अच्छा खिलता है.
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिया निशाने पर
उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निशाने पर लिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को उच्च सदन में अपने भाषण के दौरान अडानी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर तीखा हमला किया था. इस पर पीएम ने कहा कि “खड़गे जी शिकायत करते हैं कि मैं कालाबुरगी जाता हूं. उन्हें वहां के काम को देखना चाहिए. कर्नाटक में 1.70 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले गए हैं, जिनमें कलाबुरगी में 8 लाख से अधिक खाते शामिल हैं. इतने सारे लोग सशक्त हो रहे हैं, किसी का खाता बंद हो रहा है, मैं दर्द समझ सकता हूं.”
अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विपक्ष के तीखा हमला करने के एक दिन बाद कांग्रेस के खिलाफ पीएम मोदी का व्यापक हमला हुआ.
बुधवार को भी विपक्ष पर किया था तीखा हमला
बुधवार को लोकसभा में अपने लगभग 85 मिनट के भाषण में, उन्होंने कहा था कि कुछ लोग "निराशा में डूबे हुए हैं" और भारत की विकास कहानी नहीं देख सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए काम करते हुए बिताया है और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए शासन के "खोए हुए दशक" की तुलना अपनी सरकार के तहत "भारत के दशक" के आगमन से की. उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि जब वे सत्ता में थे तब वे विफल रहे और वे विपक्ष में भी विफल रहे हैं.
4+