रांची(RANCHI): गोड्डा सांसद अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहने का दावा करते है. हर सभा और सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर जनता को दिखाते है कि जितना काम उन्होंने गोड्डा में किया उतना सायद की कही हुआ हो.हाल में भाजपा के संकल्प यात्रा के दौरान भी निशिकांत ने दूध फैक्ट्री की बात की थी.लेकिन इस दावे की पोल कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने खोल कर रख दी है.गोड्डा के महगमा विधानसभा में इत्र और दूध प्लांट पहुंच गई. जब वहां पहुँच कर देखा तो बड़े बड़े अक्षरों में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद निशिकांत दुबे के नाम का एक शिलापट दिखा. शिलापट पर तो बड़े सुनहरे अक्षरों में MSME के द्वारा इत्र और दूध प्लांट लगाने का लिखा हुआ था.लेकिन जब नजर थोड़ा दाय और बाय घुमाया तो वहां सिर्फ जंगल दिख रहा था. इसके बाद दोनों प्लांट की सच्चाई सबके सामने आगई.
निरीक्षण के बाद विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि निशिकांत दुबे हवा में कुछ भी बयान देते रहते है. हाल में भाजपा की संकल्प यात्रा शुरू हुई है.उस यात्रा में कई बड़े प्रदेश के नेता भी शामिल हुए. उस मंच से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दूध प्लांट जनता को जल्द समर्पित करने का दावा किया.इस पर तंज कसते हुए महगमा विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि वह हर दिन उसी रास्ते से क्रॉस करती है. लेकिन आज तज तक उन्हे प्लांट नहीं दिखा है. उन्हे लगा की उनकी नज़र प्लांट पर नहीं गई होगी. इसी वजह से उस प्लांट को कोजते हुए वह शिलान्यास स्थल पर पहुंच गई. जब वह प्लांट निर्माण वाले स्थल पर पहुंची तो वहां टूटी चाहरद्वारी और घास में दबे शिलापट दिखाई दिया. इससे साफ है कि निशिकांत दुबे बिना का बयान सिर्फ बयान ही है जमीनी हकीकत से उसका कोई लेना देना नहीं है.
4+