रांची(RANCHI): झारखंड में एनसीपी अब संगठन को धार देने की तैयारी में जुट गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. संगठन के नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले 25 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा एनसीपी पार्टी का झारखंड के विभिन्न जिलों में सम्मेलन भी आयोजन किया जाना है. इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. सदस्यता अभियान की समीक्षा आज प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने जिला कमिटी के अधिकारियों के साथ धुर्वा स्तिथ आवास पर किया.
4-5 सीट जीतेगी एनसीपी
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है. सभी जिलों में सदस्यता अभियान के बाद समीक्षा की जाएगी. जिस जिला में संगठन मजबूत रहेगा, उस जिला में विधानसभा चुनाव में एनसीपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि पांच जिलों में फिलहाल में हम मजबूत है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एनसीपी की मजबूती झारखंड में दिखने लगेगी. उन्होंने दावा किया 2024 के चुनाव में एनसीपी चार से पांच सीट जीतेगी.
हुसैनाबाद जिला बनाने पर जोर
उन्होंने कहा कि एनसीपी को हक सरकार में मिलना चाहिए वह हमें नहीं मिल रहा है. एनसीपी सरकार को समर्थन किसी लोभ में नहीं दिया था. हमने सिर्फ एक मांग को लेकर झारखंड सरकार को समर्थन दिया है. हमने लिखित में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया था कि सिर्फ हमें हुसैनाबाद जिला चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही हुसैनाबाद को जिला घोषित कर दिया जाएगा. इस मामले में अब तक कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एनसीपी प्रदेश के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे.
4+