रांची(RANCHI): झारखंड में एक बार फिर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से सियासी फिजा गर्म हो गई. सवाल उठने लगा की आखिर गोड्डा के सांसद को कैसे ED की जानकारी पहुंच जाती है.दरअसल निशिकांत दुबे ने अहले सुबह एक ट्वीट कर लिखा की राजा साहब को एक बार फिर ईडी ने चाय पर बुलाया है. इसके बाद ही सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने दोबारा से समन भेजा है यह खबर निकल कर सामने आई है. इसे लेकर झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावार हो गई है.
झामुमो ने निशिकांत दुबे पर तंज कसते हुए कहा कि निशिकांत दुबे ईडी के एजेंट बन गए है. ईडी क्या करने वाली है इसकी जानकारी उनके पास पहले से मौजूद रहती है. जिस तरह से सीएम को समन की खबरें निकल कर सामने आई है,इसमें ज्यादा उत्तेजित भाजपा के लोग दिख रहे है. इससे साफ है कि ईडी कैसे कार्रवाई कर रही है. जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी. जैसे हि डुमरी उपचुनाव की घोषणा हुई वैसे ही सीएम को समन भेजा गया. यह सब दिख रहा है कि इसकी पटकथा कहाँ और कैसे लिखी जा रही है.
4+