मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी में बीजेपी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. इस दौरान मोतिहारी में स्थानीय सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अटल जयंती को लेकर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सभी विधायक, पूर्व विधायक के साथ-साथ यूपी से नामचीन कवियों को बुलाया गया था. वहीं, कायर्क्रम का आयोजन शहर के टाउन हॉल के मैदान किया गया.
कवियों ने बांधा समा
इस कवि सम्मेलन में सांसद राधामोहन सिंह, बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार, सुनील मणि तिवारी, श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित पार्टी के सभी नेताओं ने द्वीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर अटल जी के तैल्य चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया. वहीं, इस मौके पर यूपी से आई महिला कवि व्याख्या मिश्रा और यूपी से ही आए कवि भूषण त्यागी ने अपने कविता के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि समर्पित किया, जिसे सुन लोग पुलकित हो उठे.
भाजपा में अपराध और अपराधियों की कोई जगह नहीं
वहीं, इस मौके पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि अटल जी का मकसद था, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त भारत का और उन्ही का नतीजा है कि गांव-गांव तक लोग काली सड़कों पर चल रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी के समय में कुछ लोग हैं जो मोतिहारी में लालू राज को फिर से लाना चाहते हैं तो वैसे लोग का बीजेपी में कोई जगह नहीं है. हां, इतना जरूर है कि वैसे लोगों को यहां से निकाला तो नहीं जाएगा पर उन्हें यही पर सड़ा गाला के रखा जाएगा क्योंकि बीजेपी में अपराध और अपराधियों का कोई जगह नहीं हैं.
4+