पत्नी के छोड़ कर जाने से नाराज व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, जानिए पूरी खबर
![पत्नी के छोड़ कर जाने से नाराज व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, जानिए पूरी खबर](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22318/BIHAR.jpg)
हाजीपुर(HAJIPUR): घरेलू विवाद ने इस कदर एक इंसान को तोड़ दिया की उसने खुद के शरीर में ही लगा ली आग. बता दें वैशाली के लालगंज से चौकाने वाला एक व्यक्ति का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दौड़ा जा रहा है और उसके पूरे शरीर में आग लगी हुई है. बताया जा रहा है की इस व्यक्ति की पत्नी और पुत्र घर से नाराज होकर चले गए थे, तो इस व्यथा से पीड़ित शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. उसने पहले पेट्रोल छिड़का फिर खुद ही माचिस लगा कर आग लगा ली. आग लगने के बाद वो अपने घर की तरफ भाग निकला लेकिन रास्ते में ही गिर गया. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पहले सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 के घाघरा चौक की बताई गई है.
नशे की लत ने किया परिवार को बर्बाद
खुद को आग लगाने वाला व्यक्ति रमेश राय बताया गया है जो पहले नशा वगैरा किया करता था. घटना के विषय में बताया गया कि उसकी पत्नी और पुत्र उसको छोड़ कर चले गए थे. जिसके कुछ देर बाद ही उसने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस विषय में वार्ड संख्या 4 के पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चौरसिया ने बताया कि हमें पता चला है कि वह अपनी पत्नी और बच्चा से झगड़ा झंझट किया है. जिस कारण उसकी पत्नी और बच्चा उसे छोड़ कर भाग गए हैं. यह व्यक्ति सुबह से बहुत ज्यादा परेशान होकर घूम रहा था. कई लोगों ने उसे देखा था और अभी पता चला कि वह कहीं से आग लगाकर दौड़ते हुए अपने घर के पास आया. हमे जैसे ही मालूम हुआ और हम उसको इलाज खिलाने सदर अस्पताल ले आए थे. सदर अस्पताल से उसको पटना रेफर कर दिया गया है. पीएमसीएच में उसकी स्थिति नाजुक है. वह पहले नशा करता था लेकिन इधर नशा छोड़ दिया था पारिवारिक विवाद था. पत्नी और पुत्र से चले विवाद के चलते यह घटना घटी है. वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
4+