टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा की ओर से जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकारी खुद अमित शाह ने दी. अमित शाह ने कहा कि पार्टी की ओर से उनको एक साल का एक्सटेंशन और दिया गया है. हालांकि, खबरें पहले से चल रही थी जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 लोकसभा चुनाव तक बढ़ायेगा जायेगा और हुआ भी ऐसा ही.
शाह और राजनाथ ने नड्डा पर दिखाया भरोसा
अमित शाह ने बताया कि पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक में राजनाथ सिंह ने नड्डा ने कार्यकाल में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था. जिसे सर्व सहमति से मान लिया गया. जिसके बाद उन्हें एक साल का और एक्सटेंशन दे दिया गया. अब जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जून 2024 तक बने रहेंगे. इस दौरान अमित शाह ने नड्डा की तारीख करते हुए कई राज्यों में प्रचंड जीत का श्रेय उन्हें दिया.
2019 का रिकॉर्ड तोड़ने की बनी रणनीति
अमित शाह ने कहा कि 2024 में पीएम मोदी और जेपी नड्डा के साथ हम 2019 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. 2024 में 19 लोकसभा से ज्यादा सीटें जीतने का प्लान बनाया गया है. बता दें कि 2019 में पार्टी ने अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, जिसमें प्रचंड जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद अमित शाह को केंद्रीय राजनीति में लाया गया था और जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. दरअसल, ऐसा भी कहा जाता है कि मोदी और जेपी नड्डा का तालमेल काफी अच्छा है. दोनों ने संगठन की शुरुआत एक साथ ही की थी.
4+