टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत जोड़े यात्रा के दौरान पंजाब में मात्र 35 मिनट के अन्दर राहुल गांधी की सुरक्षा में दो-दो बार चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. पहली घटना 8.05 और 8.40 सुबह की है. सुरक्षा घेरा तोड़े जाने को राहुल गांधी ने बेहद सामान्य सी घटना बताया है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह सुरक्षा घेरे में चूक का मामला नहीं है, इस यात्रा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षा बलों ने उसकी जांच की है.
इसके पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर की थी शिकायत
लेकिन यहां बता दें कि दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत गयी थी. जिसके जबाव में सीआरपीएफ की ओर से कहा गया था राहुल गांधी ने वर्ष 2020 से अब तक खुद ही 113 बार सुरक्षा नियमों को तोड़ा है.
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह, पैदल नहीं कार से चले राहुल गांधी
यहां बता दें कि पंजाब से निकलकर भारत जोड़े यात्रा अब कश्मीर की सीमा में प्रवेश करने वाली है. 19 जनवरी को यह यात्रा कश्मीर पहुंच रही है. इस प्रकार 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरु हुई यह यात्रा गांधी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को कश्मीर में संपन्न होगी.
वरुण गांधी को गले लगाने से कोई परहेज नहीं
इस बीच इस देश की एकजुटता और हिन्दू मुस्लिम की संयुक्त एकता के लिए गांधी की शहादत को याद करते हुए राहुल गांधी ने अपने चचरे भाई वरुण गांधी को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें वरुण गांधी को गले लगाने से कोई परहेज नहीं है, उनका विरोध आरएसएस की उस विचारधार से है, जो देश में विभाजन की राजनीति करती है, जिस विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ गांधी ने अपनी कुर्बानी दी थी.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, रांची
4+