धनबाद(DHANBAD):झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. 6 दिन भी लग सकते है और 10 दिन बाद भी घोषणा हो सकती है. लेकिन इस बीच सौगात और सुविधाओं की झड़ी लग गई है. झारखंड सरकार की योजनाओं की काट के लिए भाजपा भी योजनाओं की घोषणा कर रही है. राजनीतिक दलों में प्रतियोगिता चल पड़ी है कि कौन किस ढंग से झारखंड के वोटरों को लुभा सकता है .इस बीच केंद्र सरकार ने झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड को इंटरसिटी ट्रेन की सौगात दी है. साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन से झारखंड के लोग केवल 125 रुपए में हावड़ा तक का सफर 7 घंटे में पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा झारखंड में आनंद विहार, अगरतल्ला तेजस, राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज देकर बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. इसके अलावा कई राज्यों को केंद्र ने राशि भी विमुक्त की है. झारखंड के हिस्से में भी 5892 करोड़ रुपए आए हैं.
झारखंड में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी
आज भाजपा की ओर से अखबारों में गोगो दीदी योजना का विज्ञापन छपा है. कहा गया है कि हर महीने 11 तारीख को सभी महिलाओं के खाते में 21सौ आएंगे .नारा दिया गया है कि बीजेपी लाएगी भरोसे की बहार, झारखंड की महिलाओं को हर साल 25 हजार पार .यह विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की ओर से जारी की गई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है. भाजपा के लोकल नेता इसमें से गायब हैं. मतलब साफ है कि झारखंड में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. यह अलग बात है कि झारखंड के लोकल नेताओं को कहां किस जगह पर तरजीह मिलेगी, यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार के पास बकाया 1.36 लाख करोड रुपए का मुद्दा उठाया है
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार के पास बकाया 1.36 लाख करोड रुपए का मुद्दा उठाया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि राज्य की जनता से अपील करता हूं कि वह अपने हक की आवाज़ उठाएं. उन्होंने सवाल किया है कि क्या आपने कभी सुना है कि किसी भाजपा नेता ने राज्य के लोगों के लिए बकाया 1.36 लाख करोड रुपए मांगे हैं. भाजपा नेताओं ने ऐसा क्यों कर रहे हैं, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. यह बात सच है कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव प्रचार तीखा होगा. पहले से ही आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लग रही है. चुनाव घोषणा के बाद तो और तेज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हरियाणा चुनाव परिणाम से भाजपा और उसके नेता उत्साहित हैं, तो इंडिया गठबंधन भी कमर कस कर तैयार है. गठबंधन में सीटों के बंटवारा पर बातचीत का सिलसिला तेज हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है. कुल मिलाकर पूजा के मौके पर भी झारखंड में चुनाव का दृश्य हावी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+