टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम देखी जा रही है.पूरे अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं लेकिन वहीं मौसम दुर्गा पूजा में भंग डालने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.पीछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश तो कहीं हल्की बारिश देखी गई.जिससे मेला घूमने गये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.वही आज भी झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गयी है.
वज्रपात से लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत
मौसम विभाग की माने तो आज राज्य की राजधानी रांची समेत 20 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज और कल यानि 11 और 12 अक्टूबर को राज्य में अच्छी खासी बारिश होगी.जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.
इन 20 जिलों में आज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना
आज राज्य के जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, हज़ारीबाग़ गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा शामिल है.इन जेलों में आज पूजा के दौरान बारिश होने का संभावना जताई गई है.
4+