पटना (PATNA): पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण को मिली मंजूरी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि यह मेरे संघर्ष का परिणाम है कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने के दिशा में कदम उठाना शुरू हो गया है और निर्माण कार्य भी अब शुरू होने जा रहा है. मैं अपना कार्य करता हूं. केंद्र सरकार और बिहार सरकार देर से आई दुरुस्त आई लेकिन मैं बधाई देता हूं. इस दौरान उन्होंने केक काटा. साथ ही पटना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने हाल ही मिले धमकियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात मुझे एक बार फिर धमकी मिली है. मुझे कल मेरे घर की फोटो भेजी गई. जिसमें उर्दू में लिखा हुआ था कि ये तुम्हारा अर्जुन भवन है जहां तुम रहते हो. कल जब मैं सिलीगुड़ी पहुंचा तो मुझे कॉल आया कि पहुंच गए सिलीगुड़ी. इसके बाद जब मैं आज सुबह 4 बजे पटना पहुंचा तो भी मुझे कॉल कर कहा गया कि पहुंच गए पटना. उन्होंने कहा कि, सरकार के 2-3 पदाधिकारी हैं जो नहीं चाहते कि मुझे सुरक्षा मिले. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि देखिए कैसे मेरे घर की रेकी जा रही है.
इस दौरान पप्पू यादव ने झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि झारखंड में हम 50 सीट जीतकर दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो लोग बाहर से आकर इधर-उधर कर रहे थे उनकी मंशा खत्म हो गई. राहुल गांधी और हेमंत सोरेन ने जो भी वादे जनता से किए हैं वे सभी अब पूरे होंगे. जनता के सभी सपनों को साकार किया जाएगा. झारखंड की जनता को मैं बधाई देता हूं जिन्होंने हेमंत सोरेन पर दूसरी बार विश्वास जताया है. साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि, 20 लाख की जो ईवीएम मशीन चोरी हुई वह कहां है इस बारे में चुनाव आयोग को बताना चाहिए.
4+