धनबाद(DHANBAD) : मैथन घूमने गए किशोरों के दल के छात्र अगर सही समय पर हल्ला करते, घर वालों को सूचित करते तो इतनी बड़ी घटना से बचा जा सकता था. इस बीच पता चला है कि गुरुवार की सुबह एक छात्र का शव बाहर निकाल लिया गया है. अन्य की खोजबीन जारी है. धनबाद से करीब आधा दर्जन किशोरो की टोली मैथन गई थी. फिर तो उन्हें नहाने की बात दिमाग में आई. उसके बाद तो एक के बाद एक तीन छात्र डूब गए. फिर तो साथ गए बच्चे घबड़ा गए. और चुपचाप धनबाद लौट आये. घटना बुधवार की शाम की बताई गई है.
घर वालों को जब इसका पता चला तो मैथन पहुंचे. उसके बाद तो कोहराम मच गया. देर रात तक लड़कों का पता नहीं चल सका था. जानकारी निकाल कर आई है कि धनबाद के लड़कों का दल बुधवार की दोपहर मैथन डैम घूमने पहुंचा था. सभी दोस्त डैम के नीचे हिस्सा तीन टावर के समीप नहाने के लिए उतर गए. इसी दौरान एक-एक कर तीन किशोर डूब गए. जबकि बचे तीन किशोर डर के मारे बिना कुछ बताएं वापस घर चले गए.
जब युवक नहीं घर पहुंचे तो बाकी लड़कों से पूछताछ की गई. पहले तो तीनों युवक कुछ भी नहीं बता रहे थे, लेकिन बाद में एक युवक ने बताया कि वह लोग मैथन डैम घूमने गए थे. नहाने के दौरान तीन डूब गए है. तब जाकर धनबाद से लोग मैथन डैम पहुंचे. तब तक रात हो गई थी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन में सफलता नहीं मिली. तीनों किशोर नवीं और दसवीं के छात्र बताये जा रहे है. इस घटना से धनबाद से लेकर मैथन तक कोहराम मच गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+