रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. सीएम आवास से लेकर ईडी दफ्तर में हल दिख रही है. सभी की निगाहे सीएम आवास और ईडी के दफ्तर में बनी हुई है. लोग सोच रहे है आखिर राज्य में क्या कुछ बड़ा होने वाला है.चर्चा है कि सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते है. लेकिन इस बीच अब राज्यपाल झारखंड से बाहर चले गए. शाम राज्यपाल चेन्नई के के लिए रवाना हो गए.जाते जाते राज्यपाल ने बड़ा बयान दिया है.इस बयान से सियासी तपिश और बढ़ गई है.
राज्यपाल ने एक संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिसने भी गलत किया है. उसे परिणाम भुगतान होगा. इससे साफ है कि जो आरोप सीएम पर लगे है उसमें कुछ भी संभव है. जो चर्चा है कि ईडी की ओर से कड़ी कार्रवाई हो सकती है. इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इसका डर भी सत्ताधारी दल के लोगों में है. इसी वजह से राज्य में किसी तरह की स्तिथि उत्पन्न होने पर वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की कवायद भी जारी है.बुधवार को सीएम आवास में इसी मुद्दे को लेकर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.इसके अलावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहा कि राजभवन सूबे की विधि व्यवस्था पर विशेष नजर बनाए हुए है. किसी भी कीमत पर राज्य की कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई होगी.
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से दिए समय की मियाद खत्म हो गई.जैसे ही मियाद खत्म हुई उसके बाद से ही कई तरह के कयास शुरू हो गए है.सीएम के इस्तीफे से लेकर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना की ताजपोशी की चर्चा गर्म हो गई है. हालांकि अभी तक किसी की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस पूरे मामले को मीडिया ट्रायल बताया जा रहा है. लेकिन इसकी सच्चाई क्या है यह एक से दो दिनों में सामने आ जाएगी.
4+