रांची(RANCHI)- एक तरफ कांग्रेस पूरी ताकत के साथ 2024 का महाजंग लड़ने का दावा कर रही है, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तक पार्टी संगठन को एकजूट करने की दिशा में हर दिन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने इलाके में कैम्प करने का फरमान जारी किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दो महिला विधायकों का पाला बदलने की चर्चा भी तेज हो रही है.
अम्बा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह के बारे में अफवाह तेज
दावा किया जा रहा है कि बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह लगातार पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बना रही है, हालांकि उन्हे बार बार पार्टी कार्यक्रमों की सूचना दी जा रही है, लेकिन दोनों किसी ना किसी बहाने पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने से इंकार करती रही है. ठीक यही हालत मैत्री महासम्मेलन को लेकर भी रही. पूरे धूम धाम से शुरु की गयी कि इस कार्यक्रम से भी दोनों ने किनारा कर लिया.
ध्यान रहे कि अभी हालिया दिनों में अपने कार्यकर्ता की हत्या के बाद भी अम्बा प्रसाद ने राज्य् की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये थें. जबकि पूर्णिमा नीरज सिंह के बारे में दावा है कि वह पार्टी संगठन में अपनी उपेझा से आहत हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में अम्बा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. अम्बा प्रसाद से सम्पर्क करने की कई कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन लगातार बंद आ रहा है.
वहीं जानकार इसे महज सियासी आकलन बता रहे हैं, उनका दावा है कि भाजपा जानबूझ कर इस तरह की खबरों को फैलाती रहती है, ताकि लोगों को यह मैसेज दिया जा सके कि जो कांग्रेस खुद अपने विधायकों को एकजुट करने में असफल साबित हो रही है, वह किस एकजुटता के साथ भाजपा का मुकाबला करेगी, सच्चाई चाहे जो हो, लेकिन दोनों विधायकों की भूमिका को लेकर सवाल उठने शुरु हो गये हैं. देखना होगा कि अविनाश पांडेय इस कथित नाराजगी को कितनी जल्दी दूर कर पाते हैं.
4+