रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस संगठन के मजबूती को लेकर कमर कस चुकी है. लगातार प्रदेश प्रभारी झारखंड दौरा कर संगठन को धार देने में लगे है. अब आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी झारखंड आने वाले है. झारखंड दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरूआत करेंगे.
अभी 2024 के चुनाव में भले की देर है. लेकिन राजनीतिक दल संगठन को धार देने में लग गए है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने की रूप रेखा तैयार की जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे रहेंगे. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिये संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा के समापन से कांग्रेसी नेता उत्साहित है. अब हाथ से हाथ जोड़ो को सफल बनाने में लग गए है. प्रभारी अविनाश पांडे दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं.
4+