रांची(RANCHI): झारखंड का चर्चित साहिबगंज अवैध खनन मामला अब काफी आगे बढ़ चुका है. इसकी रडार पर अब साहिबगंज उपायुक्त भी आ गए हैं. डीसी रामनिवास यादव से ईडी दफ्तर में दूसरी बार सात घंटे तक पूछताछ चली है. इस पूछताछ के बाद ईडी फिर डीसी को समन भेज कर बुला सकती है. आज की पूछताछ में भी डीसी साहब ईडी के अधिकारियों का खुल कर जवाब नहीं दे पा रहे थे. इस पूछताछ में ईडी ने साहिबगंज फेरि नाव दुर्घटना के अलावा अवैध खनन कर बाहर भेजे गए पत्थरों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन डीसी साहब घूमा कर जवाब दे रहे थे. इसके जवाब से ईडी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है.
455 से अधिक ट्रक बिना चालान के बाहर कैसे गए?
ईडी के अधिकारियों ने डीसी रामनिवास यादव से पूछा कि उनके जिले में 01.06.22 से 26.06.22 में सिर्फ 25 दिन में 455 से अधिक ट्रक बिना चालान के बाहर गए हैं. आपने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. इसके अलावा ईडी के अधिकारियों ने पूछा कि आपके जिले में कई अवैध माइंस चल रहे थे, आपकी नजर उस पर क्यों नहीं गई. पंकज मिश्रा अपने साथियों के साथ मिल कर एक बड़ा अवैध खनन का खेल खेल रहा था. इस पर आपने क्या किया? इस सवाल पर डीसी साहब ने खुल कर जवाब नहीं दिया है.
डीसी के खिलाफ ईडी कर सकती है कार्रवाई?
ED ने यह भी पूछा की फेरि जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और इसकी जांच का जिम्मा आपको मिला था. लेकिन आपकी रिपोर्ट में जहाज पर लोड पत्थरों का जिक्र नहीं किया गया है. जबकि बिहार के कटिहार DM की रिपोर्ट में जहाज पर पत्थर लदे होने का जिक्र था. इस सवाल पर भी डीसी साहब जवाब नहीं दे सके. डीसी साहब अब ईडी के सवालों में फंसते जा रहे हैं. ईडी अब पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीसी पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है. यह दूसरे आईएएस है जिनसे ईडी अवैध खनन मामले में पूछताछ कर रही है. इससे पहले आईएएस पूजा सिंघल इसी मामले में जेल में बंद है.
4+