रांची(RANCHI): - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन 30 तारीख को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. कोल्हान क्षेत्र से बड़ी संख्या में उनके समर्थक आने वाले हैं. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. भाजपा के प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. चंपई सोरेन ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
जानिए क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में मिलन समारोह की तैयारी जोर-शुरू से चल रही है. यह कार्यक्रम धुर्वा गोल चक्कर के समीप स्थित मैदान में होने जा रहा है. चंपाई सोरेन की ओर से सारा इंतजाम किया जा रहा है. बड़ी संख्या में कोल्हान से लोग आने वाले हैं. जिस प्रकार की भीड़ बुधवार को एयरपोर्ट पर दिखी ,उससे कहीं ज्यादा भीड़ इस कार्यक्रम में होने जा रही है. दोपहर 2.30 बजे चंपाई बीजेपी में शामिल होंगे. एक सभा भी होगी.
भाजपा नेताओं का कार्यक्रम जान लीजिए
शुक्रवार यानी 30 अगस्त को भाजपा के प्रमुख नेता इस मिलन समारोह में शामिल होंगे. झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश इकाई के प्रमुख नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
4+