टीएनपी डेस्क: अगर आपने भी पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट ले रखी है या फिर पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो फिर पांच दिनों के बाद ही पासपोर्ट से संबंधित कामों को करने का सोचिए. क्योंकि, पांच दिनों के लिए पासपोर्ट पोर्टल बंद रहने वाला है. ऐसे में वेरीफिकेशन से लेकर कोई भी पासपोर्ट से जुड़ा काम नहीं होगा. इस संबंध में पासपोर्ट विभाग ने सूचना जारी की है. विभाग द्वारा बताया गया है कि, गुरुवार 29 अगस्त की रात 8 बजे से लेकर 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक देश भर में पोर्टल बंद रहेगा. पोर्टल बंद रहने की वजह विभाग ने टेक्निकल खराबी बताया है. ऐसे में 29 अगस्त से 2 सितंबर तक न केवल पासपोर्ट ऑफिस बल्कि पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरीफिकेशन, क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस और विदेश मंत्रालय में भी पासपोर्ट से जुड़े कामकाज प्रभावित रहेंगे.
रीशेड्यूल की गई अपॉइंटमेंट की सूचना आवेदकों को दे दी जाएगी
वहीं, 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच अगर किसी आवेदक को पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट मिला है तो वो भी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल किये जाएंगे. रीशेड्यूल की गई अपॉइंटमेंट की सूचना आवेदकों को दे दी जाएगी. बता दें कि, पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों को पासपोर्ट इंडिया के ऑफिस में आवेदन देना होता है. जिसके बाद आवेदकों को अपॉइंटमेंट दी जाती है. अपॉइंटमेंट के दिन आवेदकों को पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना होता है, जहां कागजी कार्रवाई और वेरीफिकेशन किया जाता है. सारे कागजातों के वेरीफिकेशन होने के बाद ही पासपोर्ट बन पाता है और 30 से 45 दिन में आवेदक को पासपोर्ट मिल जाता है.
तीन तरह के होते हैं पासपोर्ट
ब्लू पासपोर्ट: यह भारत का आम पासपोर्ट है. देश के सभी नागरिकों के लिए ब्लू पासपोर्ट ही जारी किया जाता है.
मरून पासपोर्ट: यह पासपोर्ट भारत सरकार सरकारी काम के लिए सरकारी ऑफिसर्स के लिए जारी करती है.
ग्रे पासपोर्ट: यह पासपोर्ट भारत सरकार अपने सरकारी कर्मचारी जो विदेश में काम कर रहे होते हैं उनके लिए जारी करता है.
4+