बिहार बजट सत्र का पहला दिन, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, पढ़ें क्या रहेगा खास

पटना(PATNA): बिहार में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है.जो 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. जिसमें 20 बैठकें होगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में बिहार बजट 2025-26 पेश करेंगे. एक महीने तक चलनेवाले इस बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, पलायन सहित आरक्षण का मुद्दा उठाया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव भी इसी साल होना है, ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए इस बार का बजट खास होनेवाला है.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित कर रहे है.सदन की कार्रवाई में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी सहित कई मंत्री सदन पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन पहुंचते ही कई मंत्री विधायकों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
आपको बताये कि विपक्ष एक तरफ सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के हर सवाल के जवाब देने की तैयारी में जुटे है. तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. ऐसे में जदयू विधायक अजय चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के हर सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं.
सदन में हथकड़ी के साथ पहुंचे भाकपा माले के विधायक
वहीं बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन भाकपा माले के विधायक अनोखा तरीका से प्रदर्शन कर रहे है.भाकपा माले के विधायक हाथ में हथकड़ी लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे हैं, उनका कहना है कि मोदी सरकार भारत का अपमान कर रही है.हथकड़ी अमेरिका सरकार ने प्रवासी भारतीय मजदूर को लगाकर भेजी है और मोदी सरकार चुपचाप बैठी है. माले के विधायको ने कहा की यह हाथ में जंजीर और हथकड़ी लगाकर विधानसभा के अंदर भी जाएंगे.
4+