बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में पीजी डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को हो रही परेशानी, पढ़ें क्या है डॉक्टरों की मांग


पटना(PATNA): बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में पीजी डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. हड़ताल की वजह से ओपीडी में कामकाज बाधित हो गया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं बहाल है. दरअसल पीजी डॉक्टर पिछले 4 महीने से स्टाइपेंड नहीं मिलने की वजह से नाराज है.
पढ़ें क्या है डॉक्टरों की मांग
पीजी डॉक्टरों का आरोप है कि कई बार अल्टीमेटम देने के बावजूद स्टाइपेंड को लेकर पीएमसीएच एडमिनिस्ट्रेशन गंभीर नहीं हुआ. लिहाजा उनके सामने हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. हड़ताल की वजह से पीएमसीएच कैंपस में अफरा-तफरी मच गई है. मरीज और उनके परिजन बेहाल दिख रहे हैं लेकिन फिलहाल उनको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
कई महिनों से स्टाइपेंड नहीं मिलने से परेशान है डॉक्टर
वहीं पीजी डॉक्टर की मानें तो राजधानी पटना में रहने में उन्हें काफी खर्च उठाना पड़ता है. ऐसे में पिछले कई महीनो से स्टाइपेंड नहीं मिलने से उनके सामने कई तरह के मजबूरियां सामने आई है. फिलहाल अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक पीजी डॉक्टरों ने काम वापसी पर जाने से इंकार कर दिया है.
4+