रांची(RANCHI): झारखंड में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर एनडीए और इंडिया आमने सामने है.राज्य में बड़े पैमाने पर जमीं हेरा फेरी हुई है.इसकी जांच ईडी कर रही है. लेकिन इस जांच पर अब नेता व्यक्तिगत निशाना बनाना शुरू कर चुके है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने सोरेन परिवार पर व्यक्तिगत हमला किया. जिसके बाद सत्ता पक्ष की ओर बाबूलाल पर हमलावार हो गई है. झामुमो का मानना है कि संथाल परगना बिल्डर कंपनी के नाम बाबूलाल ने जमीन की हेरा फेरी की है.इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि यह पूरी तरह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चलाए जा रहे संकल्प यात्रा के सफलता से घबराकर इस प्रकार का कृत प्रदेश के सत्ता पक्ष के दल के द्वारा किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी का कोई भी परीक्षित 2013 के बाद से इस कंपनी से किसी भी रूप से नहीं जुड़े रहे हैं. बल्कि इन सबों ने तो 10 वर्ष पूर्व अपना शेयर भी वापस ले लिया है. राज्य सरकार को लगता है कि इस कंपनी में मौजूदा कार्यकाल में बड़ा घोटाला किया है. तो अभिलंब इस कंपनी की चल अचल संपत्ति जब्त कर खुद से जांच कराए. लेकिन राज्य सरकार अनर्गल आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार के मुद्दे से भटकने की असफल कोशिश कर रही है.
4+